योग और सेवा से व्यक्तित्व का होता है सर्वांगीण विकास : विशाल आज़ाद
-योगाभ्यास से हुआ समापन दिवस का आगाज
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगीना-2 में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का बुधवार को सफल समापन हुआ। समापन दिवस की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा योगाभ्यास से की गई। खंड विकास अधिकारी विशाल आजाद ने स्वयं विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराते हुए कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है तथा मानसिक एकाग्रता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिविर में सीखे गए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि विशाल आजाद ने शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसे शिविर विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं। योग और सेवा से ही व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव है। समारोह के मुख्य वक्ता जिला एनएसएस अधिकारी मास्टर अशरफ खान रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निस्वार्थ सेवा ही सच्ची सेवा है। किसी भी प्रकार के स्वार्थ, लाभ या लालच की भावना से की गई सेवा का कोई महत्व नहीं होता। वेतन के बदले की जाने वाली ‘सर्विस’ को सेवा नहीं कहा जा सकता, बल्कि जरूरतमंद, भूखे और वंचित लोगों की सहायता करना ही वास्तविक सेवा है। एनएसएस अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को निस्वार्थ सेवा के संस्कार देना राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रमुख उद्देश्य है। इसी सोच के तहत सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। समापन समारोह में नगीना विद्यालय प्राचार्य सतप्रकाश, रजमल खान सहित कार्यक्रम अधिकारियों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
