पिनगवां में पंचायत की दुकानों पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बीडीपीओ के नेतृत्व में चला पीला पंजा 

0

oplus_0

दो वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा लीज पर छोड़ी गई थी 81 दुकानें, 21 दुकानों पर चला पीला पंजा 
दुकानदारों ने कहा बगैर नोटिस दिए तोड़ा समान, हुई गैरकानूनी कार्यवाही 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली पिनगवां पंचायत की 21 दुकानों पर बुधवार को पिनगवां के बीडीपीओ सुरजीत सिंह ने पिनगवां सरपंच पति व भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा किए गए लोगों को हटाने के लिए पीला पंजा चलाया, जबकि इन दुकानों पर पिछले 15 सालों से अपनी दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों ने इस कार्यवाही को गलत व बगैर किसी नोटिस के सरपंच व बीडीपीओ की तानाशाही बताकर गैरकानूनी बताया है।

आपको बता दें कि पिनगवां पंचायत हरियाणा की उन पंचायतों में शुमार है,जिनकी अपनी पंचायत की आमदनी करोड़ों रुपए में है। 

पंचायत की पिनगवां कस्बे में मैन रोड पर 81 दुकानें हैं। जिनको जिनको दो साल पहले लीज पर छोड़ा गया था। दो साल पहले पंचायत की सभी दुकानों पर खुली बोली लगाई गई थी, जिनको लोगों ने खुली बोली लगाकर लीज पर लिया था।

लेकिन सरपंच पति मनोज का आरोप है कि कुछ लोगों ने दुकान खाली नहीं की और उन पर कब्जा किया हुआ था, जिसकी उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय, डीसी और हरियाणा एवं पंजाब हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

उन्होंने कहा कि बुधवार को बीडीपीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान भारी पुलिस बल के साथ चलाया गया है, जिसमें अवैध तरीके से कब्जा की गई दुकानों पर दुकानदारों को हटाया जा रहा है।

इस दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि सरपंच द्वारा उन्हें शिकायत मिली कि कस्बे की ग्राम पंचायत की दुकानों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है और जिन लोगों ने बोली लगाई थी उनके लिए दुकान नहीं छोड़ रहे हैं। जिससे भारी पुलिस बल के साथ दुकानों को खाली कराया गया है। इन दुकानों पर सील लगा दी गई है, एक सप्ताह बाद ये लीज पर लेने वाले दुकानदारों को सौंप दी जाएगी। 

वहीं ग्रामीणों द्वारा कस्बे में मैन रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए भी मांग की गई। लेकिन इस बारे में जब बीडीपीओ से पूछा तो उन्होंने कहा कि पंचायत की 21 दुकान है जिन पर अवैध तरीके से लोग बैठे हुए थे। उनको खाली कराकर उनमें पंचायत का ताला लगाकर सील लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें अतिक्रमण की शिकायत मिलेगी तो वो वो पिनगवां के मैन रोड पर अतिक्रमण हटाने का भी काम करेंगे।

मौके पर रहा भारी पुलिस बल तैनात 

इस दौरान पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में कस्बा पिनगवां में हो रही कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दुकानदारों में कार्यवाही को लेकर दिखी नाराजगी, बताया गैरकानूनी 

वहीं दुकानदारों में इस कार्यवाही को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली,इस दौरान जहां दुकानदारों ने सरपंच को हर माह अपनी दुकानों के पैसे देने की बात कही,वही उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों को बगैर किसी नोटिस के तोड़ा गया है। दुकानदारों ने कहा कि उनका माननीय हाईकोर्ट में कैश चल रहा है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई कर सरपंच और प्रशासन ने उनके साथ तानाशाही रवैया अपनाया है। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से पिनगवां की 81 दुकानों की जांच की मांग की है। जिनको दो साल पहले लीज पर छोड़ा गया था। उन्होंने कहा कि इन दुकानों में मोटा भ्रष्टाचार हुआ है,जिसकी जांच के बाद परतें खुल जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *