दुधौला में कई वर्षो से चल रहे अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | जिले के गांव दुधौला में पिछले कई वर्षों से चल रहें अवैध कब्जे को पंचायत के अनुरोध पर आज प्रशाशन ने पीला पंजा चलाकर अवैध कब्जे को विकास कार्य हेतु पंचायत के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रशाशनिक अधिकारीयों के अलावा पुलिस बल और पृथला ब्लॉक संगठन क़े प्रधान व गांव के सरपंच सुनील चौधरी के अलावा अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। गांव दुधौला के सरपंच सुनील चौधरी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की कुछ लोगों ने करीब 4-5 वर्ष से पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था जो गांव में विकास में बाधक बन रहा था जिसको आज जिला उपायुक्त नेहा सिंह व् अन्य प्रशाशनिक और पुलिस अधिकारीयों के सहयोग से अवैध कब्जा मुक्त कर दिया है। उन्होंने बताया की यह करीब 2000 वर्ग गज जमीन थी जिसमें महिला चौपाल और आंगनवाड़ी केंद्र के साथ साथ बुजुर्गों की धरोहर होली चौक था जिसपर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था जिसको आज अवैध कब्जे मुक्त किया गया है अब इसका सौंदर्यकरण कर इस जगह पर भव्य होलिका दहन स्थल और अन्य विकास कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने कहा की आज इस जगह को कब्जा मुक्त होने से सभी ग्रामीण खुस हैं केवल उन्ही लोगों को दिक्क्त हैं जिन्होंने अवैध कब्जा किया हुआ था। 

पुलिस बल में तैनात पुलिस अधिकारी शीशपाल ने बताया की उन्हें खंड एवं विकाश पंचायत अधिकारी की तरफ से अवैध कब्जा हटाते समय पुलिस बल तैनाती का पत्र मिला था जिसके चलते शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यहाँ पुलिस बल तैनात रहा और पंचायती जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *