यादराम गर्ग मेवाती ने पिनगवां स्थित फार्म हाउस पर युवाओं के साथ मिठाई खिलाकर मनाया नया साल 

0

oplus_0

सभी देशवासियों को लिए मंगलमय हो नव वर्ष। यादराम गर्ग मेवाती 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता लाला यादराम गर्ग मेवाती ने पिनगवां स्थित फार्म हाउस पर युवाओं के साथ 2024 को अलविदा कहते हुए 2025 नव वर्ष का स्वागत किया। इस दौरान नववर्ष पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए लाला यादराम गर्ग मेवाती ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान यादराम गर्ग मेवाती ने सभी देशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नया साल सभी के लिए मंगलमय हो और ढेर सारी खुशियां लाए।

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेवात में इस समय आपसी लड़ाई झगडे बढ़ रहें हैं जो मेवात के लिए और मेवात के भाईचारे के लिए सबसे खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी लड़ाई झगडे के चलते ना केवल हम लुट रहे हैं, बल्कि हमारा विनाश भी हो रहा है। आज भाई ही भाई का दुश्मन बन रहा है और एक दुसरे को नीचा दिखाने के लिए हर कोशिश करते हैं। जिससे ना हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि हमारे बच्चों का भविष्य भी अंधकार में जा रहा है। 

यादराम गर्ग मेवाती ने आगे कहा कि आज मेवात का युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है, जिससे मेवात के युवाओं का भविष्य बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने मेवात के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नशा बर्बादी की जड़ है,इसे छोड़ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि उनका परिवार खुशहाल जीवन जी सकें। इस दौरान सभी ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर नववर्ष की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *