गीता जयंती पर कुश्ती दंगल का ट्रायल अब 4 दिसंबर को होगा: जिला खेल अधिकारी
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद। खेल विभाग, हरियाणा द्वारा कुरूक्षेत्र मे आयोजित कराये जा रहे गीता जयंती समारोह पर दिनांक 12.12.2024 को हरियाणा कुश्ती दंगल का आयोजन कराया जा रहा है । इस बारे जानकारी देते हुए देवेन्द्र सिंह, जिला खेल अधिकारी, फरीदाबाद द्वारा बताया गया कि इसमे जिला की ओर से भाग लेने वाले पहलवानों के चयन हेतु दिनांक 02.12.2024 को ट्रायल रखे गये थे परंतु खिलाडियों की संख्या कम होने के कारण यह ट्रायल अब दिनांक 04.12.2024 को खेल परिसर, सै0-12 मे स्थित कुश्ती हॉल में ट्रायल आयोजित कराये जायेंगे। यह ट्रायल ओपन मैन एवं वुमैन श्रेणी मे, मैन श्रेणी मे वजन अंडर 79 कि.ग्रा. तथा 79 कि.ग्रा. से 97 कि.ग्रा. श्रेणी मे तथा वुमैन श्रेणी मे वजन अंडर 62 कि.ग्रा. तथा 62 कि.ग्रा. से 76 कि.ग्रा. मे कराये जायेंगें । इस ट्रायल मे केवल हरियाणा निवासी पहलवान ही भाग ले सकते हैं । अतः जो भी पहलवान इस ट्रायल मे भाग लेना चाहता है, वह दिनांक 04.12.2024 को खेल परिसर, सै0-12 फरीदाबाद मे स्थित कुश्ती हॉल मे प्रातः 9.30 बजे रिर्पोट कर सकते हैं । सभी पहलवान अपना आधार कार्ड तथा जन्मतिथि प्रमाणपत्र साथ लेकर आयेंगें ।