स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 31 में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर 31 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जगरुप राठी इंटरनेशनल रेसलिंग एकेडमी में एक दिवसीय “सबसे खास पहलवान” डिस्ट्रिक्ट विजेता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के करीब 000 पहलवानों ने हिस्सा लिया और विजयी पहलवानों को यहां पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।
अमित कोच का ने बताया कि अन्य जिलों की तर्ज पर कुश्ती जगत में अब फरीदाबाद को भी पहचान मिलने लगी है।
अर्जुन अवार्डी पहलवान जगरुप राठी ने बताया कि हमने फरीदाबाद में कुश्ती को बढावा देने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया है, जिससे अन्य खिलाडियों को भी प्रेरणा मिले।
जगरूप राठी एकेडमी की महिला कोच सोनिया मोर ने बताया कि अब महिलाएं हर सेक्टर में आगे आ रही हैं। पहलवानी में भी आगे आ रही हैं और जसोला में आयोजित दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपना दम दिखाया है।