बागोत में आयोजित कुश्ति प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम
31 हजार की कुश्ति पर जोन्टी भाटी व 25 हजार की कुश्ति पर अन्नी बागोत का रहा कब्जा
कनीना | बाघेश्वर धाम बागोत में कांवड मेले के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित की गई कुश्ति प्रतियोगिता में दूर-दराज से आए भारी-भरकम पहलवनों ने अपनी दम दिखाया। पहलवानों की खासी संख्या होने के कारण कमेटी ने एक लाख व पचास हजार रूपये की कुश्ति को मर्ज कर 25-25 हजार रूपये की छह कुश्ति करवाने का निर्णय लिया। कुश्ति में विजेता पहलवानों को सीएम के ओएसडी अभिमन्य राव ने नकद राशि तथा मैडल देकर सम्मानित किया। देर सांय तक चली इस प्रतियोगिता में 31 हजार रूपये की कुश्ति जोन्टी भाटी व आशीष टिकाण के बीच हुई। जिसमें जोन्टी भाटी की विजय हुई। ग्राम सरपंच राजेंद्र ने बताया कि 25 हजार रूपये की कुश्ति बागोत के पहलवान अन्नी तथा सोनीपत के रोहित के बीच करवाई गई। जिसमें बागोत के पहलवान अन्नी ने सोनीपत के रोहित को पछाडते हुए कुश्ति जीती। इसी प्रकार पहलवान रेशम बागोत व मोनू के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रेशम विजयी रहा। आशीष टिकाण व मोनू के बीच रहे मुकाबले में आशीष ने जीत हासिल की। बलजीत बागोत व सुमित गुर्जर, चिराग नीमली व अमित,मोहित छितरोली व सुमित काफी कशमकश के बाद बराबरी पर रहे। जिन्हें बांट कर ईनाम दी गई। इस मौके पर गुरूग्राम के जिला पार्षद बलराज सिंह, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, पंस चेरमैन जेपी यादव, एडवोकेट वीपी गुर्जर, महिपाल नम्बरदार, महावीर सिंह, रामनारायण पंच, अजीत सिंह, श्रीराम शर्मा, नम्बरदार सुनील कुमार उपस्थित थे।