रेडक्रॉस कार्यालय में विश्व चिंतन दिवस कार्यक्रम आयोजित

City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज रेडक्रॉस समिति कार्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से भारत स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं मैडम बेडेन पावेल के जन्म दिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस कार्यालय से डा. एसपी सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डा. एसपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व चिंतन दिवस का उद्देश्य गर्ल समूहों को आदर्शों के साथ जोड़ना और सामाजिक समस्याओं पर ध्यान देना है। इस दिन को साथी भाई और बहनों के बारे में सोचने, उनकी चिंताओं को दूर करने और मार्गदर्शन के सही अर्थ को समझने के लिए मनाया जाता है। इसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों से कब, बुलबुल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन नारनौल के कब पैक, बुलबुल फ्लोक के कब बुलबुल ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त च्वन ऋषि ओपन रोवर रेंजर ग्रुप के रोवर्स रेंजर ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, कार्यक्रम के संयोजक टेकचंद यादव, पवित्रा कुमारी डीओसी बुलबुल, सतवीर सिंह कब मास्टर, अगेन्दर कुमार कब, प्रदीप कुमार, पुष्पेंद्र, सुरेश कुमार, सरला कुमारी फ्लॉक लीडर एवं सभी प्रतिभागियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, म्हारी लाडो म्हारी शान एवं नशा मुक्ति पर नारनौल नगर के मुख्य मार्गो से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली।
इस अवसर पर रेडक्रॉस कार्यालय से राजकुमार व्यास, सुभाष गुप्ता ओमप्रकाश, लेखाकार रेखा कौशल जांगिड़, अमित कुमार, पतराम, अरुण मौजूद थे।