विश्व अध्यापक दिवस मनाया

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन द्वारा संचालित देवेन्द्र कुमार बालवीर पाठशाला के प्रांगण में भारत के राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधा कृष्ण के जन्म दिवस पर विश्व में अध्यापक दिवस मनाया जाता है। श्री सर्वपल्ली राधा कृष्ण स्वयं एक शिक्षक थे, जीवन विज्ञान के दार्शनिक थे, अतः उनकी स्मृति में शिक्षक दिवस प्रति वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है, उसी उपलक्ष्य में आज देवेन्द्र कुमार बालवीर पाठशाला में भी रोटरी क्लब ट्यूलिप के सहयोग से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पाठशाला की तीन लड़कियों ने शिक्षक बन कर स्कूल के बच्चों को पढ़ाया । इन तीनों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। रोटरी क्लब ट्यूलिप की एक सदस्या मीनाक्षी शर्मा जो स्पीकर हैं, मोटीवेटर हैं ने बच्चों को खेल खेल के साथ बहुत अच्छी अच्छी बातें सिखाई, कैसे रहना, क्या खाना, साफ रहना, बड़ों का सम्मान करना आदि ।
ट्यूलिप क्लब से अध्यक्षा प्रीति श्रीवास्तव, गरिमा, मीनाक्षी, मीनाक्षी शर्मा, और नोबेल ग्रुप से वंदना मल्होत्रा, रेनू भाटिया उपस्थित थी ।
महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के सरंक्षक सी ए अजीत पटवा ने रोटरी क्लब ट्यूलिप का बच्चों के लिए स्टेशनरी और खाने पीने की सामग्री लाने का और आयोजन में सहयोग करने का धन्यवाद किया।