सिविल अस्पताल माण्डीखेड़ा में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड टी. बी. दिवस
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह |वर्ल्ड टी.बी. दिवस के उपलक्ष्य में आज सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा में वर्ल्ड टी.बी. डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि उप सिविल सर्जन डॉ. आशीष सिंगला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप-सिविल सर्जन टी.बी. डॉ प्रवीण राज तवंर ने की। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ हेमन्त कुमार, मेडिकल सुपरिटेंडेंट अन्य स्टाफ व नर्सिग कॉलेज के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
डॉ प्रवीण राज तवंर ने टी.बी. की बीमारी के बारे जानकारी देते हुए कहा कि टी.बी. एक हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है, जो कि एक टीबी संक्रमित मरीज के खांसने छींकने व थूकने से जो कण निकलते है उससे स्वस्थ व्यक्ति को भी टीबी हो सकती है। टी.बी. को फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाम माइक्रो बैक्टकरियम ट्यूबरक्लोसिस होता है। दो सप्ताह से ज्यादा पुरानी खांसी, बुखार, लगाातर वजन कम होना टी. बी. होने के लक्षण हो सकते हैं। टी. बी. दो प्रकार की होती है फेफडो वाली टी.बी. व शरीर के किसी भी अंग में होने वाली टी. बी. जिसे एक्सट्रा पलोमनरी टी.बी. कहा जाता है। सभी प्रकार की टी. बी. की संपूर्ण दवाईयॉ व जाँचे मरीजो को नि: शुल्क प्रदान की जाती हैं।
उन्होने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक दुनिया को टी.बी. मुक्त बनाने के लक्ष्य तय किया है। इसी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग जिला नूँह को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है।