बच्चों में टी० बी० की पहचान और रोकथाम को लेकर वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स ने किया सेमिनार का आयोजन 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी० बी० मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले नूंह में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्वारा जीरो से 14 साल के बच्चों में टीवी के लक्षणों की पहचान कैसे करनी है और यदि किसी बच्चे को टीवी है तो उसको किस तरह इलाज करना है इन्हीं सब बातों को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। 

वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा नूंह जिले में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के तहत जीरो से 14 साल के बच्चों में टीवी के लक्षणों की पहचान की जाएगी तथा जिन बच्चों में टीवी के लक्षण देखने को मिलेंगे ऐसे बच्चों का इलाज कराया जाएगा ताकि टीवी मुक्त भारत अभियान को सफल किया जा सके। 

किसी अभियान को लेकर आज सेमिनार में बच्चों में टीवी के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई तथा यदि किसी बच्चे को टीवी है तो उसे बच्चे का क्यूआर कोड गूगल पर स्कैन करने के बारे में भी जानकारी दी गई। 

वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्वारा नूंह ब्लॉक लेवल पर बच्चों से संबंधित ब्लॉक चाईल्ड स्टैंक होल्डर्स की ट्रेनिंग का आयोजन किया जिसमे जिले में बच्चों पर कार्यरत आशा, आंगनवाडी वर्कस, RBSK, RKSK, NRC सेंटर के ब्लॉक लेवल के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया तथा उन्हें संस्था द्वारा चलाए जा रहे बच्चों की टी० बी० कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्हें यह भी बताया गया कि आशा, आंगनवाडी RBSK. RKSK NRC CHO आदि बच्चों की टी० बी जाँच में क्या सहयोग करेंगी तथा सभी को बच्चो की सिम्पटमेटिक ट्रेसिंग टूल क्यू आर की जानकारी दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *