बत्रा हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
City24News@ भावना कौशिश
फरीदाबाद | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बत्रा हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन सम्पर्क अधिकारी और पर्यावरण संरक्षक ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ व सर्जन, डॉ. पंकज बत्रा को श्यामा तुलसी का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ज्ञात हो कि बीरेन्द्र गौड़ फरीदाबाद क्षेत्र के एक जाने-माने समाजसेवी हैं, जो पिछले 20 वर्षों से वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सन 2004 में अपने समाजसेवी साथियों के साथ मिलकर वृक्ष मित्र अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान के अंतर्गत, उन्होंने फरीदाबाद और पलवल क्षेत्र में हजारों वृक्ष लगाए हैं। उनके इस प्रयास ने क्षेत्र के पर्यावरण को संरक्षित करने और हरियाली बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बीरेन्द्र गौड़ का यह अभियान आज भी जारी है और वे लगातार पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।