एसएमएस स्कूल में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

0

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। एसएमएस स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर की सफाई की गई। साथ ही छात्रों ने स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण बनाए रखने के महत्व को कला और विचारों के माध्यम से व्यक्त किया। विद्यालय के चीफ गेस्ट आशीष फौजदार ने वृक्षारोपण किया। कहा कि धरती केवल रहने की जगह नहीं, यह हमारा भविष्य है। इसका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्राचार्य जगमाल कौशिक ने छात्रों को प्लास्टिक मुक्त जीवन जीने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के छोटे-छोटे प्रयास ही कल की हरियाली और स्वच्छता की नींव रखेंगे। बच्चों ने नृत्य, नाटक और भाषणों के जरिये संदेश दिया कि यदि हम अभी नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ियां एक सूखी और प्रदूषित धरती विरासत में पाएंगी। मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आशीष फौजदार ने कहा कि एसएमएस स्कूल पर्यावरण संरक्षण को केवल एक दिन का आयोजन नहीं मानता, बल्कि इसे बच्चों की शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाकर, एक हरित और सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *