अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में मनाया गया विश्व बंधुत्व दिवस

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ
। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के सभागार में अग्रवाल कॉलेज की स्ट्रीट आर्ट एंड मुरल क्लब, “विवेकानंद स्टडी सर्कल” व एनएसएस की यूनिट 2, व “विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी” प्रांत हरियाणा, नगर-फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बंधुत्व दिवस मनाया गया l गौरतलब है कि यह दिवस 11 सितंबर 1893 में स्वामी विवेकानंद जी के अमेरिका के “शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन” के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है वास्तव में यह उस ऐतिहासिक भाषण की वर्षगांठ है l उन्होंने अपना वक्तव्य इस प्रकार प्रारंभ किया “मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों” यह सुनकर पूरा सभागार जिसमें लगभग 7000 श्रोता थे लगातार ढाई मिनट तक तालियों से गूंजता रहा l इस भाषण में उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का संदेश दिया और भारत में हिंदू धर्म की एक महान छवि पेश की l इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है स्वामी विवेकानंद के विश्व बंधुत्व और सभी धर्म के प्रति सम्मान के विचारों को फैलाना है और युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना को जगाना है l कार्यक्रम की शुरुआत ओंकार मंत्र व दीप प्रज्वलन से की गई l मंच संचालन का कुशल कार्य कॉलेज की इतिहास की प्रवक्ता डॉ० सुप्रिया ढांडा ने किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार गुप्ता जी ने स्वागत उद्बोधन में कहा स्वामी विवेकानंद जी ने भाईचारे का संदेश दिया व परिवार इसका प्राथमिक चरण है और युवा वर्ग को इसकी कमान संभालनी चाहिए ताकि सुरक्षित व उज्जवल भारत का निर्माण हो सके l श्री अरुण, फरीदाबाद नगर संगठक (विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा फरीदाबाद) ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला व उन्होंने बताया कि विवेकानंद केंद्र ,संस्कार वितरण,योग व महापुरुषों का जीवन का ज्ञान देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा रहे हैं l कॉलेज की टीम “बाती” ने लघुनाटक व विद्यार्थियों ने कविता व कहानियों के माध्यम से स्वामी जी के विचारों व जीवन पर प्रकाश डाला l इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे अग्रवाल कॉलेज के प्रधान श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता व कॉलेज के महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी का लक्ष्य युवा विद्यार्थियों व समाज में महापुरुषों के विचारों का प्रचार व प्रसार करना है l मुख्य वक्ता प्रोफेसर पवन सिंह (डिपार्मेंट आफ कम्युनिकेशन एंड मीडिएट टेक्नोलॉजी जे० सी० बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) रहे, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी का एक आदर्श होता है, ऐसे ही बहुत से आदर्शों के आदर्श थे स्वामी विवेकानंद जी, उन्होंने संपूर्ण विश्व में भारत व हिंदुत्व को जानने के मजबूर कर दिया, उन्होंने कहा कि आज के युवा को भी उनके बताए मंत्र “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” को अपने जीवन में उतारना चाहिए l इस तरह के कार्यक्रमों तभी सार्थक होते हैं जब युवा इन गुणों को अपने जीवन में उतारें l कॉलेज की कॉमर्स की प्रवक्ता डॉ० रेखा सैन जी ने विवेकानंद स्टडी सर्कल व स्ट्रीट आर्ट एंड मुरल क्लब की सभी गतिविधियों से सभी को परिचित कराया l 

इसके अलावा श्री सुधीर कपूर फरीदाबाद नगर, संयोजक विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी प्रांत हरियाणा नगर फरीदाबाद, श्री सुरेंद्र सहगल सहसंयोजक, श्री अशोक ठकराल (व्यवस्था प्रमुख), श्री सुरेंद्र ठकराल (सह-व्यवस्था प्रमुख), डॉ० नरेंद्र रिटायर्ड प्रिंसिपल, गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद, श्री विजय, रिटायर्ड पुलिस, डॉ० रामचंद्र, डॉ० विनीत नागपाल, श्री लवकेश, श्रीमती मीनू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेक्टर 8 अपने शिक्षक साथियों के साथ व लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *