1 से 7 अगस्त तक जिले में मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह।

0

-“स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें” थीम पर होंगे जागरूकता कार्यक्रम।
City24news/सुनील दीक्षित

नूंह | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में जिले भर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष का थीम है – “स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें”, जिसका उद्देश्य माताओं को स्तनपान के प्रति प्रोत्साहित करना तथा नवजात शिशुओं के समुचित पोषण और स्वास्थ्य की दिशा में समुदाय को जागरूक करना है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत सिंह ने बताया कि स्तनपान न केवल शिशु के लिए बल्कि मां के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार है, जो न केवल पोषण बल्कि रोगों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान करवाना अत्यंत लाभकारी होता है और शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है।

डॉ. सिंह ने कहा कि शिशु को जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए और इसके बाद पूरक आहार के साथ स्तनपान को दो वर्ष या उससे अधिक समय तक जारी रखना चाहिए। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है।

उन्होंने बताया कि स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जिले में मदर एब्सोल्यूट फंक्शन कार्यक्रम सहित कई गतिविधियां चलाई जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में परामर्श शिविर लगाने, मातृ सहयोग समूहों के माध्यम से संवाद स्थापित करने तथा स्तनपान संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता रैलियां, बाल स्वास्थ्य मेलों, सामुदायिक बैठकों एवं स्कूलों में सूचना शिक्षा एवं संचार (IEC) गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्करों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे स्तनपान सप्ताह के दौरान सक्रिय भागीदारी निभाएं और इस जनहित अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं। स्तनपान न केवल बच्चों का अधिकार है, बल्कि यह एक सशक्त समाज और स्वस्थ राष्ट्र की नींव है।

___________________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *