अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
City24News/ओम यादव
बल्लबगढ़ | आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की यूथ रेड क्रॉस की इकाइयों द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया l गौरतलव है कि प्रतिवर्ष अग्रवाल कॉलेज की रेडक्रॉस के कार्यों के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया जाता रहा है l इसके अंतर्गत रैलियों,पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, अतिथि व्याख्यान व कभी मानव श्रृंखला बनाकर समाज को एड्स जैसे भयानक रोग से बचने संदेश दिया जाता है l इस बार विश्व एड्स दिवस की थीम “ओवरकमिंग डिस्रप्शन, ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पांस “है l आज 1 दिसंबर 2025 को भी स्वयंसेवकों के द्वारा मानव श्रृंखला के द्वारा एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति समाज को जागृत करने का काम किया गया l इस प्रकार के जन जागरूकता अभियान व कार्यक्रमों का श्रेय अग्रवाल कॉलेज के प्रधान श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, व महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी को जाता है l वहीं प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार गुप्ता जी के मार्गदर्शन के द्वारा इन कार्यक्रमों को सही दिशा व दशा प्रदान की जाती है l इस अवसर पर अग्रवाल कॉलेज की रेड क्रॉस की इकाई के काउंसलर श्री लवकेश व स्वयंसेवक उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सफल बनाया l
