राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सुझाव से समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित
आमजन से सुझाव लेने के लिए 12 जनवरी को ओपन होगा पोर्टल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं हरियाणा सुझाव से समाधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजकीय महिला महाविद्यालय गुरुग्राम सेक्टर 14 में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में महिला महाविद्यालय उन्हाणी के प्राचार्य डाॅ विक्रम सिं ने बताया कि नषी शिक्षा नीति लागू होने पर शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई देगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.हेमन्त कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने अपने सम्बोंधन में कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। इस उपलक्ष्य में 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर हरियाणा के माननीय शिक्षा मंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों के साथ इस नीति के क्रियान्वयन के बारे में सुझावों के लिए एक पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। यह पोर्टल विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से बसंत पंचमी 2 फरवरी तक ओपन रहेगा। इस पोर्टल पर सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग अपने सुझाव भेज सकते हैं, उनके सुझाव के अनुरूप युवा वर्ग को वैश्विक स्तर की शिक्षा दी जा सके और उन्हें योग्य बनाया जा सके। शिक्षा के बूते पर भारतवर्ष पुनः विश्व गुरु बन सकें। इस ओर उनकी पहली कार्यशाला गुड़गाँव मंडल में आयोजित की गई। उन्हाणी के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 युवाओं में एक विशेष प्रकार के कौशल, ज्ञान व संस्कारों को स्थापित करने के लिए तैयार की गई है और इससे अवश्य ही आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनेगा । इस कार्यक्रम में कनीना, महेंद्रगढ़ जिले के सभी प्राचार्य भी उपस्थित थे।