हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम में कार्यशाला का आयोजन
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम द्वारा हरियाणा के सभी शहरों के नगर पार्षदों को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एनडीपीएस एक्ट, 1985 से सम्बंधित और अन्य विषयों पर अलग अलग तिथियों को एक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला हीपा गुरुग्राम के प्राचार्य ए सी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को इस विषय पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने गुरुग्राम में उपरोक्त विषय पर व्याख्यान देकर नगर पार्षदों को नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त हरियाणा को ड्रग फ्री करने के लिए हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया है जिसका मुख्यालय मधुबन में स्थित है। पुरे प्रान्त को नशा मुक्त करने के अभिप्राय से प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 सामान्य जन की सुविधा के लिए उपलब्ध है जिस पर नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचनाएं दी जा सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में हीपा के प्राचार्य ए सी शर्मा द्वारा डॉ वर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और धन्यवाद किया।