अग्रवाल महाविधालय बल्लबगढ़ में कार्यशाला का समापन

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में प्रधान श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव श्री दिनेश गुप्ता एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन मुख्य वक्ता डॉ. रामचंद्र लाइब्रेरियन, इंचार्ज लर्निंग रिसोर्स सेंटर रहे। उन्होंने वर्तमान समय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की प्रासंगिकता विषय पर अपना वक्तव दिया। साथ ही उन्होंने विगत पांच दिनों में आयोजित विभिन्न सत्रों का सार प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि 18 अगस्त से आरंभ हुई कार्यशाला का आज विधिवत समापन हुआ l समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता रहे। महाविद्यालय का समस्त शैक्षिक वर्ग इस कार्यशाला से लाभान्वित हुआ।