विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की हार का गम नहीं पचा पा रहे कार्यकर्ता
सेहलंग में ट्रैक्टर से रास्ता रोककर बाइक सवार को टक्कर मारकर किया गंभीर रूप से घायल, केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बीते अक्टूबर माह में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की हार का गम वर्कर अभी तक नहीं पचा पाये हैं | उम्मीदवार की हार का नाम सुनते ही कार्यकर्ता मार पिटाई पर उतारू हो रहे हैं | ऐसा ही एक वाकया सेहलंग गांव में देखने को मिला | पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि बीती 1 नवंबर को रात्रि 10:30 बजे बस स्टैंड के समीप कुछ व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे | जिनमें अजीत भी नशे की हालत में उपस्थित था | उन्होंने मजाकिया अंदाज में व्यक्तियों की चर्चा के दौरान कह दिया ‘नेताजी अतरलाल क्या रहा वोटो में’ ? इतना कहते ही अजीत ने गाली-गलौच कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी | उसके बाद वह अपनी बाइक पर सवार होकर खेत में चला गया तथा रात्रि 12 बजे वापिस आ रहा था तो आरोपी अजीत उसे ट्रैक्टर लिए हुए रास्ते में मिला | जिसने रास्ता रोकर उनकी बाइक को टक्कर मारी जिससे वह नीचे गिर गया और चोटिल हो गया | इतना ही नहीं अजीत ने दो-तीन बार ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर टक्कर मारी जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया | इस घटना के बाद अजीत धमकी देकर फरार हो गया | घायल विकास को ग्रामीण अंकित ने सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर महेंद्रगढ़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया | महेंद्रगढ़ अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया | पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोपी अजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |
ReplyForwardAdd reaction |