कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी और ताकत है: कृष्णपाल गुर्जर

0

किसी भी विभाग से कार्यकताओं को कहीं भी निराश नहीं होना पड़ेगा: धनेश अदलखा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बडखल विधायक धनेश अदलखा द्वारा सूरजकुण्ड रोड़ स्थित डिलाइट फोरऐवर में कार्यकर्ता धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद थे। इस अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा,निर्वतमान महापौर सुमन बाला,पूर्व महापौर डॉ अत्तर सिंह,मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा व सतेन्द्र पांडे,निर्वतमान निगम पार्षद सतीश चंदीला,मनोज नासवा,सरदार जसवंत सिंह,धर्मबीर भड़ाना,पूर्व महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा,संदीप कौर,हरेन्द्र भड़ाना,बिन्दे भड़ाना,युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभित अरोड़ा व पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज का आयोजन उन तमाम कार्यकताओं जो यहां मौजूद है और वे जो किसी कारणवंश नही आ पाए उनका धन्यवाद करने के लिए है। क्योकि इस जीत के लिए यदि कोई असली हकदार है तो वह बडखल विधानसभा का मेहनती कार्यकर्ता है। सारा श्रेय उन्हीं को जता है क्योकि यह उन्हीें के परिश्रम का फल है जो धनेश अदलखा हमारे विधायक है। धनेश का वजूद जो बढ़ा है वो आपकी वजह से ही बढ़ा है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सटटेबाजा ेको यदि किसी ने सबक सिखया है तो वह बडखल के मतदाताओं ने सिखाया है। सभी सटटेबाज भाजपा के कार्यकताओं को कोस रहे है। आपने जिस उम्मीद और अपेक्षाओं से धनेश को जिताया है वह सभी पूरी होगी,ऐसा मुझे विश्वास है। यहां नगर निगम के कई निर्वतमान पार्षद बैठे है और में भी कभी पार्षद रहा हूु नगर निगम में जो काम किसी से नहीं हो सकता वह सिर्फ धनेश अदलखा कर सकता है। इसलिए मुझे मालूम है काम को लेकर काई शिकायत आपको नहीं होगी। उन्होंन कार्यकाओं की सराहना करते हुए कहा कि आपने इतिहास रचा है लगातार तीसरी बार बडखल से विधायक और पूरे हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाकर। इसलिए कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी और ताकत है। में ह्रदय से तमाम बडखल के कार्यकताओं का आभार प्रकट करता हुं। आने वाले दिनों में एक नया फरीदाबाद जो भारत के मानचित्र पर अलग से दिखाई देगा। हम सब मिलकर जो मंच पर बैठे है,सामने बैठे है और जो हमारे से जुडे है बनाएगें। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि देव तुल्य कार्यकताओं की बदौलत हमने विजया पाई जिन्होनें ना दिन देखा और ना रात सिर्फ कमल के फूल के लिए मेहनत करते रहे। इस मौके पर धनेश अदलखा ने कहा कि आपने हाल ही में हरियाणा विधानसभा के 5 अक्टूबर के चुनाव में जी तोड़ मेहनत की जिसका नतीजा यह हुआ कि में यहां से विधायक बना और 48 सीटों के साथ नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने। हरियाणा की सरकार बनाने में दो जिलों फरीदाबाद और करनाल का बहुत बढ़ा योगदान है। आप सभी ने मुझमें जो विश्वास जताया है में आपसे वायदा करता हुं किसी भी विभाग जैसे नगर निगम,पीडब्लूडी,बिजली बोर्ड,हुडड से कार्यकताओं को कहीं भी निराश नहीं होना पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *