नपा चुनाव के समय किए गए वायदों पर कार्य शुरू

-नालों की सफाई व गंदे पानी की निवासी की दिशा में उठाए जा रहे कदम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरालिका चुनाव के दौरान नपा की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने नालों की सफाई तथा गंदे पनी की निकासी के लिए किए गए वायदों पर कार्य शुरू कर दिया गया है। चेयरपर्सन के ससुर वार्ड 14 के मेम्बर एवं पूर्व नपा प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा मौके पर खडे रहकर नालों की सफाई करवा रहे हैं। जिसे लेकर नगरवासियों ने राहत की सांस ली है। नपा क्षेत्र में पिछले समय से साफ-सफाई तथा गंदे पानी की निकासी चरमराई हुई थी। नगरवासी इन समस्याओं की चुनाव मैदान में उतरे उम्मीद्वारों से उम्मीद लगा रहे थे। नपा के आम चुनाव में यही मुख्य मुद्दा बना हुआ था। भौगौलिक स्थित के मुताबिक निचले क्षेत्र में बने जोहड ओवरफ्लो होने तथा निकासी का गंदा पानी सडकों पर आने से नागरिकों का गुजरना दुश्वार था। लंबे समय से गंदा पानी जमा होने से अनेकों नागरिक टाइफाईड जैसे रोग से ग्रस्त हो रहे थे। बाबा लेखराम बाग के समीप बने जोहड व नाली ओवरफ्लो होने से बैठने के लिए डाली गई सीटों के सामने व कालर वाली जोहड के समीप सभी रास्तों पर पानी जमा होने की शिकायत बनी हुई है। जहां बरसात के समय स्थिति ओर अधिक दयनीय हो जाती है। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि नगर में बुनियादी सुविधाओं को प्राथकिमता के आधार पर दुरूस्त किया जायेगा वहीं तेजी से विकास कार्य करवाए जाएगें।