स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में किया जाए कार्य :- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आकांक्षी जिला नूंह में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जिला में विभाग के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। 

उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं व क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाए। भारत सरकार, नीति आयोग व हरियाणा सरकार आकांक्षी जिला नूंह में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन भी जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस समय में जिला में एक सामान्य अस्पताल, पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 111 उप केंद्रों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं गुणवत्तापूर्वक होनी चाहिए तथा जिस भी क्षेत्र में अस्पताल, उपकेंद्र आदि के लिए भवन, स्टाफ आदि की जरूरत है, उसका प्रस्ताव तैयार किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा जहां भी संभव होगा, वहां पर मेवात विकास अभिकरण के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नूंह, मेवात जिला को स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। 

इस बैठक में सिविल सर्जन डा. राजीव बातिश, उप सिविल सर्जन डा.प्रवीण, डा. अशीष सिंगला, डा. विशाल सिंगला, एमडीए के परियोजना अधिकारी शमीम अहमद, सीएमजीजीए वैभव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *