गांवों व शहरों में लाइब्रेरी बनाने के कार्य जल्द किए जाएं शुरू- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।

0

– बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का भी दिया जाए लाभ।
– उपायुक्त ने मेवात विकास अभिकरण की योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा की।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| उपायुक्त एवं मेवात विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने आज अभिकरण की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि मेवात विकास अभिकरण के माध्यम से जिला नूंह क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और आजीविका के स्तर को सुधारना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जमीनी स्तर पर सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने एमडीए के माध्यम से जिले के चारों शहरी क्षेत्रों में 100 सीटिंग क्षमता की लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए थे। इस कार्य को तत्परता से शुरू करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि जिला के 54 गांवों में लाइब्रेरी बनाने की फिजिबिलिटी चेक करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इन गांवों में हॉल व अन्य स्थानों को जरूर चेक किया जाए। 

उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से अब 10वीं व 12वीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सामान्य व अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को 51 हजार रुपए प्रति छात्र तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव आकेड़ा में बनने वाले यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गांव छपेड़ा में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के भवन निर्माण प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाए। खेलो मेवात की गतिविधियों को भी सुचारू रूप से चलाया जाए। इसके साथ ही स्टेडियम आदि के जीणोद्धार के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के जो युवा व्यावसायिक कोर्स, तकनीकी, पर्यटन, पैरा मेडिकल व पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला लेंगे उन्हें मेवात विकास बोर्ड की ओर से 75 हजार रुपए प्रति वर्ष या शिक्षण शुल्क का 75 प्रतिशत जो कम होगा, लाभ दिया जाएगा। इसी प्रकार एमबीबीएस के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए प्रति वर्ष अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क जो भी कम होगा वह दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेवात पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 11वीं व 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी। शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी प्रस्ताव रखे, उन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग भी मॉडर्न आंगनवाड़ी सहित ऐसे कार्यों का प्रस्ताव लेकर आए, जोकि विभाग द्वारा न करवाया जा रहा हो और इससे बड़े स्तर पर महिलाओं व बच्चों का विकास किया जाना संभव हो। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, डीएमसी दलबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम नूंह अशोक कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *