किसानों के समर्थन में वकीलों का वर्क सस्पेंड
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। जिला बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को किसानों के समर्थन में वर्क सस्पेंड रखा गया। इसके चलते आज न्यायालय में कोई कामकाज नहीं हुआ। बाद में वकीलों ने एक राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में सरकार से किसानों की मांगों को मानने की बात कही है।
बार एसोसिएशन नारनौल में प्रधान मंजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा भेजे गए अनुरोध पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों और उपमंडल न्यायालयों में किसान आंदोलन के समर्थन में वर्क सस्पेंड रखने का आह्वान किया गया था।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने किसानों की मांगों के प्रति लगातार समर्थन दिखाया है। विभिन्न माध्यमों से पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने अतीत में भी अपने-अपने उद्देश्यों के लिए एक जुटता व्यक्त की है।
इसके लिए न्यायालय में प्रोक्सी अधिवक्ता के तौर पर विनय यादव एडवोकेट, सुमित चौधरी एडवोकेट, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, अश्वनी एडवोकेट, कार्तिक यादव एडवोकेट व सुगन सिंह एडवोकेट रहे।