नगीना में महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम

0

-जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा— आत्मनिर्भर महिला ही बदल सकती है समाज की दिशा
-नगीना आईटीआई में आयोजित हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की पांचवीं वार्षिक आमसभा संपन्न
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शनिवार को आईटीआई नगीना में मंजिल महिला क्लस्टर लेवल फेडरेशन और प्रतिज्ञा महिला क्लस्टर लेवल फेडरेशन की पांचवीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख जान मोहम्मद और एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण ने शिरकत की। इस अवसर पर बीडीपीओ नगीना विशाल आजाद, रवि कुमार (शाखा प्रबंधक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक), अब्दुल रहमान असरी (जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी) सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

आमसभा का मुख्य उद्देश्य नगीना ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों की गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जोड़ना और ऋण सुविधा के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा। सभा में समूह की सदस्यों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, सक्सेस स्टोरीज़ व केस स्टडी साझा कीं और सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। मंच से मंजिल और प्रतिज्ञा सीएलएफ की उपलब्धियों और कार्यप्रणाली की जानकारी भी साझा की गई।

जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। यदि उन्हें सही दिशा और सहयोग मिले, तो वे समाज और परिवार दोनों की दिशा बदल सकती हैं। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में खंड कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी मुश्ताक अहमद, ब्लॉक क्लस्टर कोऑर्डिनेटर पूजा वर्मा, डाटा ऑपरेटर दरवेश, और सीएलएफ टीम सदस्य इकबाल, प्रीति, सुषमा (बैंक मित्रा) का विशेष योगदान रहा।

समापन सत्र में जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने उपस्थित महिलाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और सभी से समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *