बव्वा में आयोजित शीतला माता मेले में महिलाओं की खरीददारी
बासोडा पर्व पर आयोजित किया गया मेले का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| बुधवार को बव्वा में आयोजित शीतला माता मेले में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। दूर दराज से आए श्रधालुओं ने माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेक मन्न्तें मांगी। मेला कमेटी की ओर से पखवाडेभर पूर्व से इसकी तैयारियां की जा रही थी। कमेटी के कोषाध्यक्ष सूबेदार चंद्रभान यादव ने बतया कि माता मंदिर प्रांगण में पिछले तीन दिन से उत्सव जैसा महौल बना हुआ है। सोमवार, को रात्री जागरण का आयोजन किया गया। मंगलवार को सुबह 10 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। बुधवार को आयोजित मेले में दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बासोड़ा पर्व पर आयोजित इस मेले में नवविवाहित जोड़ों द्वारा पूजा-अर्चना का विधान है वहीं नवजात शिशुओं का मुंडन संस्कार भी किया जाता है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला कमेटी तथा पुलिस कर्मचारी मुस्तैद रहे। इस मौके पर सूबेसिंह प्रधान, सुरेश कुमार,राजकुमार,मुखत्यार सिंह,सजन सिंह,राजेंद्र सिंह,लालाराम, राजीव यादव, गोपीराम, कविता यादव,पूनम एचसी, मनीषा,संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह,जगदीश यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थ