महिला सफाई मित्र और सेल्प हेल्प समूह और एनजीओ से जुड़ी महिलाओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

0

-महिलाओं को सशक्त बनाना ही लक्ष्य है ,
-गृहणी ही अपने घर से देती हैं स्वच्छता का संदेश।

City24news/सुमित गोयल
फ़रीदाबाद | स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 मद्देनज़र नगर निगम सेल्प हेल्प समूह से जुड़ी की महिलाओं अथवा महिला सफ़ाई मित्रों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है ।

इस अभियान में आज निगम के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया ।निगम के टेक्निकल एडवाइजर एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर अनिल मेहता,स्वच्छता मिशन की नोडल एक्सपर्ट कल्पना सिंह मंडल और स्वच्छता मिशन के एक्सपर्ट आश्रय की देखरेख में सभी महिलाओं को जागरूक किया गया। 

निगम के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एवं टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं ही स्वच्छता सर्वेक्षण में अहम भूमिका निभाती हैं । 

उन्होंने कहा की ठोस कचरा और गीला कचरा को अपने घर पर ही अलग अलग डस्टबिंन में डालकर शुरुआत की जा सकती हैं ।

महिलाओं को यहाँ प्रतिबंधित पॉलीथिन के बारे में भी जानकारी दी गई । स्वच्छता मिशन में कार्य के रहे जेई अंकित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की महिलाओं को सशक्त बनाना ही लक्ष्य है क्योंकि गृहणी ही अपने घर से स्वच्छता का संदेश अपने घर से दे सकती है ।

जिससे समाज में जागरूकता आ सके ।इस मौके पर सफाई मुख्यालय से सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *