साईं एरोबिक्स की महिलाओं ने मनाया क्रिसमस
फरीदाबाद : सेक्टर-7 स्थित साईं एरोबिक्स की
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । महिलाओं व युवतियों ने धूमधाम से क्रिसमस उत्सव मनाया। इस मौके पर फिटनेस एक्सपर्ट अनु दुआ व टिशा दुआ ने युवतियों को फिटनेस के टिप्स भी दिए। अनु दुआ ने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए उम्र कोई पैमाना नहीं होती। उन्होंने कहा कि जरूरत केवल दढ़ इच्छा शक्ति की होती है। वही टिशा दुआ ने युवतियों को सेहतमंद रहने की सलाह दी, ताकि वे बेहतरीन जीवन जी सके। इस अवसर पर युवतियों ने लाल परिधान पहनकर जमकर मस्ती की और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। सभी ने जिंगल बेल गाने पर नृत्य किया और नए साल की भी एक दूसरे को बधाई दी।