एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाएं पंजीकरण के बाद मात्र 500 रुपये में ले सकेंगी एलपीजी सिलेंडर
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1-1024x512.jpg)
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। हर घर-हर गृहिणी योजना के लिए जिले में अब तक 33318 लाभार्थी महिलाओं ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। उपायुक्त अजय कुमार ने लोगों से अपील की कि पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं। जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में पात्र परिवार इसका लाभ लें।
योजना की पात्रता व पंजीकरण के लिए अपनाए जा रहे मापदंडों की जानकारी देते हुए
डीएफएसओ सौरभ कुमार ने बताया कि कुल 116 डिपो होल्डर स्तर पर पंजीकरण शिविर लगाने की व्यवस्था की गई है। योजना अनुसार अंत्योदय अन्न योजना(एएवाई) व गरीबी रेखा से नीचे(बीपीएल) राशन कार्ड धारक महिलाएं योजना में पंजीकरण के लिए पात्र हैं। योजना के तहत पंजीकृत परिवार की महिला मुखिया को मात्र 500 रुपये के भुगतान पर एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा, सिलेंडर की अतिरिक्त कीमत पर सरकार की ओर से सब्सिडी के जरिए भुगतान किया जाएगा। जिले में अब तक कुल 33318 लाभार्थी योजना अनुसार पंजीकृत हुए हैं।
योजना अनुसार पंजीकरण के लिए आवश्यक है कि पात्र महिला शिविर में परिवार पहचान पत्र(पीपीपी) के अलावा इसके साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी व बैंक खाता पास बुक जैसे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए। डीसी अजय कुमार ने कहा कि शिविर में हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत किए जा रहे पंजीकरण की फील्ड निरीक्षण करने के लिए जिला स्तर टीम नियुक्त की गई है। ऐसे में सभी कर्मचारी अपने स्तर पर सेवाएं सुनिश्चित करें। साथ ही गैस एजेंसी, बैंक व अन्य सबंधित सहयोगी विभाग अपने स्तर समन्वय कर पंजीकरण शिविर की पूर्ण सफलता सुनिश्चित करें। आदेश की पालना में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।