पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने काटा बवाल, बूस्टर को जड़ा ताला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी

0

-इनेलो नेता मोहम्मद हबीब ने केबल लगाने के लिए दिए 7 हजार रुपए 
-2 घंटे जनस्वास्थ्य विभाग के चैंबरों पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ग्रामीणों ने लगाए हबीब जिंदाबाद के नारे 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | पानी की किल्लत से परेशान होकर शुक्रवार को नगीना कस्बे की सैंकड़ों महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने हंगामा किया। यह हंगामा 2 घंटे तक चलता रहा और आखिर में महिलाओं ने पेयजल बूस्टरों पर ताला जड़ दिया। इनेलो के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हबीब ने मौके पर पहुंचकर खराब केबल बदलने के लिए अपनी जेब से नगद 7000 रुपए दिए और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। महिलाओं ने हबीब हवननगर के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। महिला जैतूनी, ऐमना, रामकली, तारा, जरीना और खैरूनी ने बताया कि पिछले 15 दिन से उनके तीन वार्डों में पानी नहीं आया है जिसके कारण रोजमर्रा के काम बाधित हो रहे हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पब्लिक हेल्थ के चेंबर में कुछ शरारती तत्वों ने शराब की बोतल फेंक रखी है और पानी के सेफ्टी के ढक्कन नहीं लगे हैं। इनेलो नेता मोहम्मद हबीब ने मौके से अधिकारियों को फोन पर जरूरी निर्देश दिए। जनता की इस समस्या का समाधान आज शाम तक हरहाल में अधिकारी काम करें अन्यथा वो प्रदेश के आला अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप की मांग बात करेंगे। स्थानीय अधिकारियों ने फोन पर कहा कि खराब केबल और दूसरी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। समस्या का तत्काल समाधान कराने के लिए हबीब ने मोहल्ले वासियों को अपनी जेब से 7000 रुपए निकाल कर नगद दिए। पूर्व मैनेजर मुबीन खान, इंसाफ मोहम्मद, रिजवान एडवोकेट, सलीम अहमद समेत कई लोगों ने बताया कि पिछले सात महीने से केवल खराब पड़ी हुई है। बताया कि तीन मोहल्ले अभी भी प्यासे हैं। से बिलबुला रहे हैं। फखरपुर खोरी के पास तीन ट्यूबवेलों पर मोटर और कनेक्शन नहीं हुआ है जिस कारण टैंक तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा। दो ट्यूबवेल चालू है उनका पानी टैंक तक पहुंचता है। उनके मोहल्लों में 15 दिनों से पानी नहीं पहुंचा है। घटना की गंभीरता को समझते हुए पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इनेलो नेता मोहम्मद हबीब हवननगर के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन रोक लिया। ग्रामीणों ने हबीब जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed