नीमका गांव  हत्या के मामले में आरोपी महिला को किया गिरफ्तार   

0

पति को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | 17 नवम्बर को निधि वासी गांव नीमका तिगांव ने एक शिकायत पुलिस चौकी IMT फरीदाबाद में दी जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन मीनू की शादी विकास वासी नीमका के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। वह भी विकास के भाई आकाश के साथ विवाहित है। विकास व उसकी भाभी राजरानी अवैध संबंध हैं जिस बारे मीनू विकास को मना करती रहती थी। परन्तु विकास नही माना और 16 नवम्बर को राजरानी से मिलने गया था जिसपर मीनू ने विरोध किया तो विकास ने मीनू के साथ मारपीट की। 17 नवम्बर को राजरानी सुबह मीनू घर आई जहां पर मीनू का पति विकास भी था दोनों मीनू को पकड़ कर कमरे में ले गया जहां कमरे में विकास व राजरानी ने मीनू को जहर दे दिया, मीनू की अस्पताल में ईलाज के दौरान 17 नवम्बर को ही मृत्यु हो गई। 

– शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजिकृत किया था। जिसमें आरोपी पति को 19 नवम्बर गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला राजरानी (35) को नीमका गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *