सर्दी की शुरुआत होने के साथ शासन-प्रशासन सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रयासरत

0

-एनएच 152 डी पर रेस्ट एरिया के अलावा अवैध कट पर वाहन खड़ा करते हैं चालक
-स्टेट हाइवे में बने हैं गड्ढे तो लिंक मार्गों पर नहीं है सफेद पट्टी
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | सर्दी की शुरुआत होने के साथ शासन-प्रशासन सुरक्षित यातायात संचालन के लिए सड़कों पर स्पाॅट सड़क को दुरुस्त करने तथा नेशनल हाईवे से लेकर शहरों में डिवाइडर में बने अवैध कट को रिमूव करने के लिए प्रयासरत है। जिससे घने कोहरे तथा धुंध के समय हादसों से बचा जा सके। नेशनल हाईवे 152 डी में जहां बुचावास से जाट गुवाना टोल प्लाजा तक रेस्ट एरिया से लगा अवैध करीब आधा दर्जनभर अवैध टी-स्टॉल व ढाबा संचालित हैं जहां हाइवे पर भारी वाहन खडे कर चालक उनकी सेवा लेते हैं। सडक पर खडे वाहनों से बीते समय अनेकों हादसे घटित हो चुके हैं। इसके बावजूद भी एनएचएआई के अधिकारियों व जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली है। घनी सर्दी में इन प्वाइंट पर हादसे होने की संभावना बनी हुई है।
सरकार द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी का किस हद तक पालन हो पाता है यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन स्टेट हाईवे पर बने चौराहे एवं लिंक मार्गों पर सफेद पट्टी गायब होने से सड़क हादसों में फिलहाल कमी की संभावना नजर नहीं आ रही है। एक अनुमान के मुताबिक कनीना क्षेत्र में हादसाग्रस्त 80 प्वाइंट हैं जहां पर सुधार की अहम जरूरत है। दर्जनभर अतिसंवेदनशील प्वाइंट हैं जहां 24 घंटे हादसा होने का भय बना रहता है।
कनीना में बढ़ती भीड के चलते बीडीपीओ एवं एसडीएम कार्यालय के समीप छोटी-बडी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इस स्थान पर पहले स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। जिन्हें बीते समय हटा दिया गा था। जहां अब हादसों की आशंका बनी हुई है। महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लंबे समय से लीकेज पडे साइफन से खंडित सडक को ठीक न करने से दिन-रात दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यहां पर बीती 2 जून को घटित सडक हादसे में वर्ना कार में सवार 4 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने हादसे के साढे 4 घंटे बाद शव दो क्रेन व कटर मशीन से वाहन को काटकर निकाला गया था। मृतक युवकों में गौरव, 28 वर्ष व सचिन 26 वर्ष वासीयान शिकोहपुर, गुरुग्राम, कंवरपाल उर्फ मोनू 26 वर्ष वासी फकरपुुर गुरुग्राम व अंकित 28 वर्ष वासी बीराखेडी, सहारनपुर यूपी के रहने वाले थे। मृतक चारों युवक महेंद्रगढ़ के निम्बेडा गांव में गौरव की बुआ की लड़की के यहां आयोजित कुआं पूजन समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे।
कनीना से कोसली मार्ग महेंद्रगढ़ की सीमा में बुरी तरह से टूटा हुआ है जबकि रेवाड़ी जिले में रोड का नवीनीकरण किया जा चुका है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। सेहलंग-बागोत मार्ग पर दादरी की सीमा तक सड़क सपाट होने के चलते हादसों की संभावना है। इसी प्रकार कनीना अटेली मार्ग पर मोहनपुर मोड व कोका चैक के पास सड़क पर बन रहे चैक के पास सड़क टूटी होने के कारण एवं कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग से गुढा को लिंक करने वाली सडक पूर्णरूप से टूटी र्हु है जिससे सड़क हादसों की संभावना बनी हुई है।
कनीना में मंडी रोड पर बने डिवाइडर में भी अवैध कट बने हुए हैं जहां से खासकर दुपहिया वाहन सरपट इधर-उधर दौड़ते हैं। जिससे सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है। नगरपालिका चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा ने बताया कि ऐसे कट बंद कराए जाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।
कनीना-कनीना में बिना सफेद पट्टी के टूटी सपाट सड़क का दृष्य।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *