खाटूश्याम जी की पूजा करने से मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण: धनेश अदलखा

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बडखल विधायक धनेश अदलखा ने भाखड़ी गांव स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर और एनआईटी दशहरा मैदान में श्री श्याम जन्मोत्सव पर आयोजित जागरण में भाग लेकर खाटू श्याम जी के दरबार में माथा टेका। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा में मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर विधायक धनेश अदलखा श्याम भक्तों के साथ खाटू जी के भजनों पर खूब नाचे। इस अवसर पर धनेश अदलखा ने कहा कि खाटू श्याम अर्थात जो हारे हुए और निराश लोगों को संबल प्रदान करता है। खाटू श्याम दुनिया के सर्वक्षेष्ठ धनुर्धर है उनसे बड़े सिर्फ श्रीराम ही माने गए है। उन्होनें कहा कि श्याम बाबा, खाटू वाला श्याम, कलयुग का अवतार, दीनों का नाथ, खाटू नरेश आदि नामों से भी पुकारा जाता है. खाटू श्याम जी बाल अवस्था में वीर और बलशाली थे. उन्होंने युद्ध कला अपनी माता मोरवी और भगवान कृष्ण से सीखी थी। विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि ‘‘बर्बरीक धरती पर तुम से बड़ा दानी न तो कोई हुआ है और न ही होगा। मां को दिए वचन के अनुसार, तुम हारने वाले का सहारा बनोगे। लोग तुम्हारे दरबार में आकर जो भी मांगें उन्हें मिलेगा।’’ खाटू श्याम बाबा द्वापर या महाभारत काल के समय में बर्बरीक के रूप में जाने जाते थे। वे तीन बाण धारी शक्तिशाली योद्धा थे। वे पांडव पुत्र भीम के नाती और घटोत्कच के पुत्र थे। भारत में लाखों मंदिर हैं। हर मंदिर के बनने के पीछे कोई न कोई रहस्य छिपा हुआ है। ऐसा ही एक रहस्यमयी और चमत्कारिक मंदिर है राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर जहां आज लाखों लोग न केवल खाटू बाबा को मानते हैं, बल्कि हर मौके पर वहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। उन्होनें कहा कि जो लोग भगवान खाटू के दर्शन करते हैं, उनके जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है। इस मौके पर सतिन्द्र फागना,महेश फागना,आदेश यादव,कविन्द्र चौधरी, पवन ढींगरा जतिन ललित कपूर के नाम मिनाक्षी प्रिया व  महिला मंडल की महिलाओं सहित कई भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *