नाके पर वाहन जांच करते समय पुलिस को हाथ लगी चोरीशुदा बाइक

-बाइक चोरी के आरोपी को भी किया गिरफ्तार
सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने नाका लगाकर वाहन जांच करते समय एक चोरीशुदा बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी को भी हिरासत में लिया है। बाइक चोरी के आरोपी की पहचान रामबीर वासी ताजपुर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दौंगड़ा अहीर बस अड्डा से बाइक चुराने की वारदात को कबूल किया है। कनीना सदर पुलिस थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इस बारे में मुंडिया खेडा निवासी देव प्रकाश ने बीती एक मई को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सांय करीब साढे आठ बजे वह सब्जि लाने के लिए दौंगड़ा अहीर बस अड्डा गया था, सब्जी लेकर वापिस लौटा तो उसकी बाइक वहां पर नही मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।