भाजपा को वोट दिया तो दबंगों ने किया परिवार पर हमला

0

घटना के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं,पुलिस बना रही फैसले का दवाब
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव आकेड़ा में एक परिवार को लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट देना उस समय भारी पड़ गया जब गांव के कुछ दबंग लोगों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने तीन दिन बाद भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की है। जिससे पीड़ित परिवार गांव में डर के साए में जी रहा हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उन पर फैसले का दवाब बना रही है। पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन निवासी आकेडा ने बताया कि उन्होनें घर के सामने कॉस्मेटिक और सीएससी की दुकान खोली हुई है। गत 21 जून को दुकान पर बेटा मनोज काम कर रहा था। तभी गांव के मौसम , साहिद और अरफात आकर बैठ गए और मनोज के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करने लगे । जब मनोज ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की बात कही तो दुकान पर बैठे उक्त लोग इस बात से नाराज हो गए । आरोपी कहने लगे की तुम लोगों की वजह से ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को हार मिली है। जिसके बाद आरोपी जाति सूचक शब्द बोलकर मारपीट करने लगे। झगड़े की आवाज सुनकर जब परिवार के अन्य लोग आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित का आरोप कि उक्त आरोपियों ने उनकी 8 महीने की गर्भवती दिव्यांग पुत्रवधू के साथ भी बेरहमी से मारपीट की। झगड़ा देख आसपास के लोगों भी इकट्ठा हो गए और आरोपियों से पीड़ित परिवार को बचाया गया। उन्होंने बताया कि घायल महिला का इलाज नलहड़ मैडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

जांच अधिकारी संजीव ने बताया कि पीड़ित की तरफ से शिकायत मिली है। दोनों पार्टियों को बुलाया गया है। जांच चल रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *