उधार दिए पैसे मांगे तो मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
City24news@हेमलता
पलवल | उधार दिए पैसे वापस मांगे को दबंगों ने युवक को अवैध हथियार से फॉयर कर लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार थे।
कैंप थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, काशीपुर (धौलागढ़) पलवल निवासी प्रवीण ने दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई राहुल पलम्बर का कार्य करता है। उसके भाई का गांव के ही सतवीर से मेलभाव था, जिसके चलते सतवीर ने उसके भाई राहुल से 50 हजार रुपए उधार लिए हुए थे। पीडि़त का कहना है कि उनकी बहन की गोद रस्म 18 फरवरी को तय हुई तो राहुल ने अपने पैसे सतवीर से वापस मांगे। राहुल के बार-बार तकाजा करने पर सतवीर ने सौरभ नामक युवक से कहकर अपने घर बुलवाया। लेकिन जब उसका भाई सौरव के साथ जा रहा था तभी रास्ते में चौपाला के पास पहुंचा तो शिव दयाल व उसके बेटे सतवीर, सौरव, गौरव व पत्नी सुनीता उर्फ धोरी एवं अभिशेख व पवन घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों के हाथों में अवैैध हथियार, लाठी, डंडा व तेजधार हथियार थे और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया तो आरोपी उसे अपने घर के अंदर खींच कर ले गए। झगड़े का शोर होने पर आस-पड़ोस के लोग व वह (प्रवीण) भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान सतवीर ने अपने हाथ में लिए अवैध हथियार देशी कट्टा से सीधी फॉयर कर दी। पीडि़त ने ईटों के पास छुपकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि आरोपी दबंग है, उन्होंने पहले भी उसके पिता के साथ मारपीट पैर तोड़ दिए थे, लेकिन समाज में उसका राजीनामा हो गया था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच में खबर लिखे जाने तक मोबाइल फोन लूटने व देशी कट्टा से फॉयर करने के संबंध में कोई सबूत नहीं प्राप्त हुए है, जांच जारी है।
ReplyReply allForwardAdd reaction |