कनीना मंडी में सोमवार से शुरू हुई गेहूं की खरीद

Oplus_131072
-फूड सप्लाई की ओर से पहले दिन की गई 2236 क्विंटल गेहूं की खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी में गेहूं की आवक होने के बाद खरीद शुरू हो गई है। खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से सोमवार को पहले दिन 52 किसानों से 2236 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। खरीद अधिकारी ध्यान सिंह ने बताया कि मंडी में बारदाने एवं उठान की समुचित व्यवस्था की गई है। गेहूं खरीद के 72 घंटे में किसानों को भुगतान किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन कनीना मंडी में विधिवत रूप से सोमवार से खरीद प्रारंभ हुई है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि गेहूं की खरीद पुरानी आनाज मंडी में की जा रही है। जिसके लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा मंडी में फसल लेकर आने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान एक एकड पर 2425 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 50 क्विंटल गेहूं बेच सकता है। उन्होंने बताया कि मंडी में साफ-सफाई, बिजली व पेयजल का बंदोबस्त किया गया है। इस मौके पर एएफएसओ केसर सिंह, निरीक्षक रमेश कुमार के अलावा नरेंद्र यादव, अशोक कुमार, रविंद्र बंसल, मंडी सुपरवाइजर सहित किसान उपस्थित थे।