तारों से निकली चिंगारी से जलकर राख हुई साढ़े पांच एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल

0

Oplus_131072

– किसान के सपने हुए चूर-चूर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में रेवाड़ी रोड पर रविवार दोपहर के समय घटित हुई आगजनी की घटना में करीब साढ़े पांच एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई | जिससे किसान के सपने चूर-चूर हो गए | बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे ज्यों ही बिजली सप्लाई की गई त्यों ही हवा के झोंके से निकली चिंगारी विकराल रूप धारण करती चली गई | मौके पर हाजिर आस- पास के किसानों ने अग्नि पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की बढ़ती लपटों के कारण काबू नहीं पाया जा सका | साढ़े पांच एकड़ जमीन नगर पालिका के पूर्व प्रधानमंत्री दलीप सिंह की बताई गई है जिसे गांव के ही किसान सुमित पुत्र भागीरथ निवासी कनीना द्वारा माल बटाई पर लिया हुआ था | किसान फसल कटाई के लिए कंबाइन मशीन लाने के लिए गया हुआ था | लेकिन पीछे से घटित हुई आगजनी की घटना ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया | आगजनी की सूचना डायल 112 फायर ब्रिगेड को दी गई | जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आगजनी पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी | जानकारी मिलने पर नगर पालिका के पूर्व प्रधान एवं पार्षद राजेंद्र सिंह लोढ़ा, पार्षद दीपक चौधरी सहित सैकड़ो प्रबुद्ध जन मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान को सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की दिशा में प्रयास शुरू किए गए | मौके पर बिजली निगम के एसडीओ उमेश कुमार वर्मा, भू राजस्व विभाग के पटवारी अनूप सुहाग पहुंचे जिन्होंने नुकसान का आकलन कर नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र ही सरकार तक भिजवाने का आश्वासन दिया | 

 पीड़ित किसान ने बताया कि परिवार में शादी विवाह एवं सामाजिक फंक्शन सहित सभी खुशियां उनके इस फसल से होने वाली आमदनी पर आधारित थी | लेकिन अब उनकी खुशियां गहन चिंता में बदल गई | आगजनी की घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *