तेज हवा के साथ शुरु हुई बूंदाबांदी से जमीन पर लेटी गेहूं की फसल
City24news@सचिन भारद्वाज
होडल | बीती रात हुई बारिश ने किसानो की नीद उड़ा दी है क्यों की इस समय जी बारिश हो रही है यह किसान की फसल के किए नुकसान दायक है। उप मंडल में बीती देर सांय तेज हवा और गडगडाहट के साथ शुरु हुई बूंदाबांदी ने लोगों को दोबारा से सर्दी का एहसास करा दिया। देर रात शुरु होने के बाद बूंदाबांदी शनिवार प्रात: 5 बजे से दोबारा शुरू हो गई। तेज हवा के साथ शुरु हुई बूंदाबांदी का यह सिलसिला दोपहर तक लगातार चलता रहा। तेज हवा के साथ हुई बरसात के कारण खेतों में पककर खड़ी सरसों और गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई। तेज हवा चलने और बरसात के कारण उप मंडल के जंगल में गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई। कई जगहों पर बरसात के कारण खेतों में पानी भी भर गया। कई दिनों से तेज धूप निकलने के बाद शुक्रवार सांय से अचानक मौसम बदलने के बाद लोगों को दोवारा से गर्म कपडों का इस्तेमाल करने को विवश होना पडा। बरसात के कारण सबसे ज्यादा परेशानी शादी विवाह व अन्य आयोजन करने वालों को उठानी पडी। शादियों का सीजन होने के कारण शादी विवाह वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। बरसात के कारण वैंकेट हाल या अन्य जगहों पर हलवाईयों के कारीगर भी समय पर नहीं पहुंच सके। कुछ शादी आयोजक हलवाईयों को उनके निवास से गाडियों में लेकर वैंकेट हाल पहुंचे, जिसके बाद ही खाने की व्यवस्था शुरु हो सकी। तेज हवा के कारण कई जगह विवाह समारोह में टेंट उड गए, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। बरसात के कारण शहर के बस स्टैंड, पुनहाना चौक, आदर्श कालोनी, गढ़ी पट्टी चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अग्रवाल कालोनी, रेलवे रोड सहित कई अन्य जगहों पर गंदा पानी सडक़ों पर भर गया। उधर किसानेां ने इस बरसात को फसल के लिए नुकसान दायक बताया। प्रात: दिन निकलते ही आसमान से तेज गडगडाहट के साथ हुई बरसात ने किसानों के दिलों की धडकनें तेज कर दीं। हालांकि मौसम विभाग द्वारा मौसम बिगडने से पहले चेतावनी जारी की जा चुकी है।