सिवानी उपमंडल के गांव गढ़वा में लड़की के जन्म पर हुआ कुआं पूजन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सिवानी उपमंडल के गांव गढ़वा मे जिसमें लड़कों के बराबर लड़की को तवज्जो देते हुए लड़की का जन्म होने पर उसका कुआं पूजन किया गया। इस परिवार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा चरितार्थ किया है।लड़की की दादी मायापति दादा राजबीर सूरा ने कुआं पूजन करने की ठानी और लड़के के कुआं पूजन की तरह ही पूरे रस्मो रिवाज के साथ लड़की का कुआं पूजन संपन्न कराया गया। जिसमें लड़की के ननिहाल से वह सभी साजो सामान दिया गया जो लड़के के कुआं पूजन पर दिया जाता है।गढ़वा गांव में राकेश सूरा पुत्र राजवीर सूरा के घर पहले बच्चे के रूप में एक सुंदर सी कन्या लक्षु ने जन्म लिया तो घर में खुशियों की लहर दौड़ गई, सभी घर वालों ने पूरे रस्मो रिवाज से लड़की का नामकरण कराकर कुआं पूजन की तारीख निकलवाई और रविवार को तय तारीख पर लड़की का पूरे गाजे-बाजे के साथ कुआं पूजन किया गया। इस दौरान गढ़वा गांव के लोगों के लिए व रिश्तेदारों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।गांव सहित आसपास के सभी लोगो ने इस कार्यक्रम की सराहना की और सभी ने बच्ची को आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता सूरा, हेल्पर, आशा वर्कर आदि महिलाये उपस्थित थी