भगवान शंकर की भक्ति से कल्याण सम्भव:-ठाकुर दास दिनकर
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | शिव मंदिर परिसर सेक्टर 87 में 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चल रही शिव पुराण की पावन कथा में कथा व्यास ठाकुर दास दिनकर ने शिव पुराण की महिमा का व्याख्यान किया। शिवपुराण के मुख्य यजमान सुरेश चन्द्र मित्तल , संजय उपाध्याय व श्रीमती विनीता उपाध्याय , श्रीमती अन्जू छाबड़ा थे। मन्दिर समिति के प्रधान चौ ० होशियार सिंह , उप प्रधान त्रिलोक चन्द महासचिव श्री भाटी जी व कोषाध्यक्ष उमेश भाटिया जी के सहयोग से इस पावन कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास डॉ० ठाकुर दास दिनकर पूर्व प्रोफेसर अग्रवाल कॉलिज बल्लबगढ़ हैं। इस कथा में मन्दिर के रामायण मण्डल की श्रीमती सुरभी , श्रीमती पूनम , श्रीमती सृष्टि, श्रीमती शारदा सिंह , श्रीमती गीता अरोड़ा , श्रीमती मधु पन्त , श्रीमती माधुरी गुप्ता , श्रीमती निशा पाली वाल श्रीमती अंजली श्रीमती संगीता व दिति गुप्ता आदि कथा की सेवादार के रूप में सारे दायित्व संभाल रही हैं। मुख्य कथाओं में माता सती चरित्र , नारद मोह दक्ष यज्ञ भंग व माता पार्वती के जन्म की कथा आदि पर प्रकाश डाला गया।