शिकायतों के निपटान के लिए लगाए जाएंगे साप्ताहिक कैंप: धीरेंद्र खड़गटा
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा आमजन की शिकायतों और संपत्तियों से संबंधित पीआईडी (Property Identification Number) जारी करने की प्रक्रिया को सुगम एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देश पर सभी संयुक्त आयुक्तों (जॉइंट कमिश्नर)को अपने-अपने जोन में साप्ताहिक कैंप आयोजित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक संयुक्त आयुक्त अपने जोनल कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इन कैंपों का आयोजन करेंगे।
कैंपों के आयोजन की जिम्मेदारी संबंधित संयुक्त आयुक्त के स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी।
कैंपों का साप्ताहिक कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- हर सोमवार – जॉइंट कमिश्नर, एनआईटी कार्यालय
- हर मंगलवार – जॉइंट कमिश्नर ,ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय
- हर बुधवार – जॉइंट कमिश्नर ,बल्लभगढ़ ज़ोन कार्यालय
- हर गुरुवार – जॉइंट कमिश्नर, ग्रेटर फरीदाबाद चंदावली कार्यालय
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा स्पष्ट किया गया है कि पीआईडी से संबंधित शिकायतों का समय पर निस्तारण करना प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
