शहीद हसन ख़ां मेवाती का संदेश पूरे भारत में पहुंचाएंगे – मुकेश वशिष्ठ

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के सरदार जीएस मलिक पब्लिक स्कूल से शुरू हुई वंदे सरदार एकता पदयात्रा का भव्य समापन शनिवार को पिनंगवा अनाज मंडी में हुआ। पदयात्रा के दौरान मेवात के विभिन्न गाँवों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर यात्रा का स्वागत किया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने उद्योगपति सुनील सिंगला व उद्योगपति अजय शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वराज भाटी उद्योगपति तथा तरुण आचार्य, आदर्श गुरुकुल के संचालक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद हसन खां मेवाती का संदेश केवल मेवात ही नहीं, बल्कि पूरे देश तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का प्रयास है।

यात्रा के अध्यक्ष जफरुद्दीन ने कहा कि मेवात के हितों और विकास की आवाज़ अब रुकने वाली नहीं है। उन्होंने घोषणा की कि“हम 2026 में 1000 युवाओं के साथ पैदल चलकर प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने जाएंगे और उन्हें मेवात आने के लिए आमंत्रित करेंगे।”

प्रसिद्ध समाजसेवी फजरुद्दीन बेशर नें कहा कि ने कहा कि मेवात के युवा एकजुट होकर क्षेत्र के लिए बड़े बदलाव की दिशा में काम करने को तैयार हैं।

समापन कार्यक्रम में ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में मेवात की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिली।

अंत में, असलम गोरवाल ने सभी सहयोगियों और यात्रियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह यात्रा मेवात की नई दिशा और नई सोच का प्रतीक बनेगा। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, अध्यक्ष जिला परिषद जान मोहम्मद, जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र पिंटू, असलम बुबालेड़ी, साहिब कलाम चेयरमैन, यादराम गर्ग मेवाती,वसीम अकरम सरपंच खानपुर,सहूद अरदुका,आस मोहम्मद सदस्य हरियाणा गो सेवा आयोग, आस मोहम्मद घासेड़ा जिला सचिव भाजपा,नदीम खान,सेकुल राजाका,रुमा सरकार, असमीना खान, ममता,जसवंत गोयल, जसराज टेड सबिला जंग, इमरान सरपंच, अंजुम इस्लाम,साजिद भादस,उस्मान अमरोही,रामकिशन गोला समाजसेवी, तरुण वशिष्ठ, शिवा प्रजापति,मास्टर रफीक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *