वार्ड नंबर-37 को विकास के मामले मेें बनाएंगे अव्वल: मुकेश अग्रवाल

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर-37 से विजयी हुए भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद मुकेश अग्रवाल ने अपनी जीत पर वार्ड की देवतुल्य जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत भाजपा द्वारा कराए गए विकास कार्याे के विश्वास की जीत है और जो भरोसा वार्ड के लोगों ने उन पर जताया है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और वार्ड नंबर-37 को विकास के मामले में अव्वल वार्ड बनाने का काम करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता ने भाजपा की मेयर व भाजपा के 39 पार्षद चुनकर नगर निगम में छोटी सरकार बनाई है और अब ट्रिपल इंजन की सरकार वार्ड नंबर-37 सहित सभी वार्डाे का चहुंमुखी विकास करेगी। मुकेश अग्रवाल विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक धनेश अदलक्खा के आर्शीवाद से वह वार्ड नंबर-37 के सेवक बनकर यहां काम करेंगे और सभी को साथ लेकर समान विकास करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।