हम अपने युवाओं को देंगे विभाजन की त्रासदी की जानकारी: राजेश नागर

0

-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस स्थल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री राजेश नागर, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। सेक्टर 12 फरीदाबाद ग्राउंड पर 14 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंत्री राजेश नागर, पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज और प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा पहुंचे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने बताया कि विभाजन की त्रासदी इतनी बड़ी दुर्घटना थी जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है और समय के साथ आने वाली पीढ़ी इसे भूल जाएगी। जो कि एक कौम के रूप में सही नहीं होगा। हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन कर अपने युवाओं को बताना चाह रहे हैं कि वास्तव में हमने आजादी से पूर्व कितनी बड़ी कीमत चुकाई है।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने तैयारियों को लेकर व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विभाजन में अपना बहुत कुछ गंवाने वालों के घावों पर मरहम लगाने का सही काम पूर्व की सरकारों द्वारा नहीं किया गया। यही कारण है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग आज भी अपने जीवन के लिए संघर्षरत हैं। लेकिन हमारी भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर गंभीर है। इसी के अंतर्गत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके जरिए हम अपनी वर्तमान पीढ़ी को होशियार करेंगे कि फिर से ऐसी नौबत न आए।
इस अवसर पर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि हम विभाजन विभीषिका को दर्शाने के लिए एक बड़ा स्मारक बनाने के क्रम में हैं। इसके जरिए हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को उस मंजर के बारे में बताएंगे और इस मंजर के लिए जिम्मेदार लोगों एवं हालातों की जानकारी भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *