पत्रकारों के हितों के लिए करेंगे हरसंभव कार्य: राजेश नागर

0

फरीदाबाद पत्रकार एसो. की नई कार्यकारिणी गठित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद पत्रकार एसो. के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश नागर ने कहा है कि एसो. पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि एसो. द्वारा जल्द ही ऐसी कई योजनाएं क्रियान्वित की जाएगी, जिसका लाभ पत्रकारों को मिलेगा और नवगठित एसो. पत्रकारों के सुख-दुख में भी अपनी भागेदारी निभाएगी। श्री नागर फरीदाबाद पत्रकार एसो. की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पत्रकार एसो. की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें महावीर गोयल को पुन: प्रधान बनाया गया है, जबकि अमित चौधरी महासचिव, खेमचंद गर्ग कोषाध्यक्ष, पूजा शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमदेव शर्मा  वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजा पटेल प्रवक्ता, पुष्पेंद्र राजपूत व धर्मेन्द्र प्रताप संगठन सचिव, मनोज तोमर व मानसी अरोड़ा को सचिव, योगेश गर्ग व योगेश अग्रवाल को सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर फरीदाबाद पत्रकार एसो. के नवनियुक्त प्रधान महावीर गोयल ने पुन: प्रधान चुने जाने पर एसो. के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि फरीदाबाद पत्रकार एसो. पत्रकारों के हितों के मुद्दे प्रशासन व सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएगी और उनके लिए नई-नई योजनाएं लागू करवाने के लिए प्रयासरत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *