पर्यावरण के प्रति गंभीर होना होगा: सादलपुर विधायक मनोज न्यांगली

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | समाज के हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति गंभीर होना चाहिए और यह मिशन तभी पूरा हो सकता है जब हम पेड़ पौधों के प्रति रुचि लेंगे यह बात सादलपुर विधानसभा राजस्थान से विधायक मनोज न्यांगली ने कालीरामना टायर्स ईश्वरवाल में आरपीएसएस के प्रधान संजय बुशान पर्यावरण विषय पर बातचीत करते हुए कही।
राजस्थान विधायक मनोज नांगली ने कहा कि आज हर व्यक्ति को अगर ऑक्सीजन चाहिए तो पर्यावरण के प्रति गंभीर होना होगा। अगर समय रहते हम पर्यावरण के प्रति गंभीर नहीं हुए तो आने वाले समय में पृथ्वी पर जीवन असंभव हो जाएगा इसलिए प्रत्येक मानव को पेड़-पौधे लगाते रहना चाहिए।
न्यांगली निकाह की कॉविड-19 के समय पर्यावरण के प्रति गंभीर नहीं होने के कारण ऑक्सीजन की बहुत बड़ी समस्या हो गई थी इसलिए हर व्यक्ति को ऑक्सीजन के प्रति गंभीर होना होगा और इसके प्रति गंभीर होने का सीधा-स्पष्ट यह दिखाई देता है कि पेड़ पौधों के प्रति गंभीर होना होगा। इस दौरान आरपीएसएस ब्लॉक के प्रधान संजय बुशान आज हम इस बात के प्रति जरा-सा भी गंभीर नहीं है कि पृथ्वी पर पेड़ पौधे अत्यधिक लगाने चाहिए। हर मानव को इसके लिए समय-समय पर प्रचार और प्रसार करना चाहिए कि पेड़ नहीं है तो ऑक्सीजन भी नहीं है और ऑक्सीजन नहीं है तो हमारी जिंदगी भी संभव नहीं है इसलिए पेड़-पौधों के प्रति मानव को जागरूक होना होगा।
बुशान ने कहा कि जन-जन को इस बात का संदेश देना चाहिए कि पेड़ पौधों के प्रति सचेत और सावधान होंगे तभी जाकर हम पृथ्वी पर मानव जीवन को बचा पाएंगे । इसलिए हर मानव का यह कर्तव्य बन जाता है कि कोई ना कोई शुभ अवसर पर पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिएl इस अवसर पर कालीरामना टायर्स के संचालक सचिन कालीरामना टायर्स, हीराकाबास से पूर्व सरपंच बलबीर सिंह पूनिया, दिनेश कुमार काजला हरिपुरा, अक्षय कुमार, भारीवास ,विकास चौधरी , कैप्टन महेंद्र सिंह शयोरण, शमशेर सिंह मंडोली कला ,सत्यवान हसान आदि उपस्थित थे l