शान से लहराओ देश की आन बान शान तिरंगा: राजेश नागर

0

विधायक राजेश नागर ने तिगांव की जनता के साथ निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा के समापन पर बाबा सूरदास मंदिर पर हजारों को भण्डारा ग्रहण किया
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हमारे देश की आन-बान और शान तिरंगा को सभी भारतवासी अपने घर दफ्तर दुकान पर फहराएं। यह बात विधायक राजेश नागर ने आज निकाली तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों से कही।

विधायक के नेतृत्व में नहरपार धीरज नगर से आज विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकतार्ओं एवं समर्थकों ने भागीदारी की। यह यात्रा गांव तिलपत स्थित बाबा सूरदास के मंदिर तक पहुंची। जहां विशाल भण्डारे में हजारों स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिरंगा देश के वीरों एवं सैनानियों का प्रतीक है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए तन, मन और जीवन का बलिदान दिया। यह उनके परिजनों के प्रति भी सम्मान का प्रतीक है। नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक देश और विदेश में बसे भारतीय भी तिरंगा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान तिरंगा फहराने और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा रही है। हमने आज अपनी तिरंगा यात्रा को बाबा सूरदास के मंदिर पर समापन किया जिससे लोगों को भारत की लोक संस्कृति के साथ जोड़ा जा सके। नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तमाम विघ्नों के बावजूद हजारों सरकारी नौकरियों की राह आसान कर रहे हैं। वहीं उन्होंने 500 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर देने की योजना पर काम करने की घोषणा की है। जिससे बड़ी संख्या में हरियाणा के लोगों को लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने लगभग सभी किसानी फसलों के लिए एमएसपी को लागू कर किसान परिवारों का भी दिल जीतने का काम किया है। नागर ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, सुधीर नागर, लोकेश बैंसला,  सुरेंद्र बिधूड़ी, अजब चंदीला, अमन नागर, ललित नागर, कर्मवीर बोहरा, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, प्रहलाद शर्मा, लाल मिश्रा, अमित भारद्वाज, शिशु अवाना, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप, सरपंच प्रतिनिधि वेद प्रकाश अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *