कनीना-महेंद्रगढ मुख्य मार्ग से गुढा की टूटी सडक में हुआ जल भरावका नहीं हुआ निर्माण

-ग्रामीणों तथा वाहन चालकों ने जताई नाराजगी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे-24 से गुढा गांव को लिक करने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह से टूटा होने तथा उसमें बारिश का पानी जमा होने से यात्रियों ,ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुढा बस स्टैंड से लेकर रेलवे क्रासिंग फाटक तक कमोबेश ऐसे ही हालात बने हुए हैं। दादा छाजुवीर आश्रम के गेट के सामने तलैया बनने से श्रधालुओं को परेशानी पेश आ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से बीते अप्रैल माह में प्रदेश के सभी क्षतिग्रस्त सडक मार्ग 15 जून 2025 तक दुरूस्त किए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन जर्जर हो चुकी इस सडक को जुलाई माह तक भी दुरूस्त नहीं किया जा सका है। क्षतिग्रस्त हो चुके इस संपर्क मार्ग पर बीते समय अनेक दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। कनीना में रेवाडी-बीकानेर रेल लाईन पर आरओबी निर्माण कार्य के चलते इस रोड से दिनरात हलके व भारी वाहन गुजरते हैं। वाहनों के दबाव के चलते लिंक मार्ग जगह-जगह से कट गया है जिससे सडक हादसों की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने टूटे रोड को ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की रोड बनाने की घोषणा पर अधिकारी पलौथी मारे बैठे हैं। प्रशासन इन सडक मार्गों को दुरूस्त करने की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बढते यातायात दबाव को देखते हुए मार्ग को चैड़ा कर नवीनीकरण की मांग की है।
ईधर लोक निर्माण विभाग के जेई नवल कुमार ने कहा कि यह मार्ग बनाया जाना प्रस्तावित है। मौसम साफ होने के बाद इस पर कार्य किया जायगा।
कनीना-कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग से गुढा को लिंक करने वाली टूटी सडक का दृष्य।